इंदौर।विश्व शौचालय दिवस (वर्ल्ड टॉयलेट डे) पर 19 नवंबर के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैन्दोला व आयुक्त श्री शिवम वर्मा की उपस्थिति में कल 19 नवंबर को झोन क्रमांक 8 वार्ड 28 के अंतर्गत एमआर 10 रोड होटल मेरियट के पास स्थित शारदा मठ स्थित शुलभ शौचालय परिसर में शौचालय सुपर स्पॉट अभियान की शुरूआत करेंगे।
इस अभियान में (19 नवंबर) को शहर के 700 सार्वजनिक शौचालयों पर 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा गया है।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि अपने शहर की स्वच्छता एवं आठवीं बार स्वच्छता में एक नंबर लाने के लिए सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग और उनकी स्वच्छता पर फीडबैक देने हेतू अभियान अंतर्गत सेल्फी लेकर जरूर डालें।
विदित हो कि शहर में सार्वजनिक शौचालयों की संख्य जिनमें 78 कम्युनिटी टॉयलेट, 234 सार्वजनिक टॉयलेट, 150+ यूरिनल शामिल हैं। जिनमें शौचालयों के रखरखाव और सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू, जिसके तहत केयरटेकर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों और ब्रांड एम्बेसेडर्स की भागीदारी, नागरिकों से अपील की जाएगी कि वे शौचालयों का उपयोग कर अपनी प्रतिक्रिया दें।