भोपाल। अब आपको रेल टिकिट लेने के लिए रेलवे की टिकिट खिड़की या किसी टिकिट एजेंट के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। खुद आप अपने मोबाइल से ही अपनी यात्रा के लिए टिकिट बुक कर सकते है।

इसके लिए रेल विभाग ने एक ऐप जारी किया है जिसके माध्यम से ये कार्य किया जा सकता है। एप का नाम UTS है।
UTS यानी अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम, भारतीय रेलवे की एक मोबाइल ऐप है. इसकी मदद से, यात्री बिना लाइन लगे, अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. UTS ऐप से टिकट बुक करने के लिए, आपको

इन स्टेप का पालन करना होगा:
सबसे पहले, ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से UTS ऐप डाउनलोड करें.
इसके बाद, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
अब, बुकिंग मोड चुनें. इसमें प्लेटफ़ॉर्म टिकट, क्विक बुकिंग, क्यूआर बुकिंग, या जर्नी टिकट में से कोई भी मोड चुन सकते हैं.
यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन और जहां तक जाना है, उस स्टेशन का नाम डालें.
इसके बाद, ऑनलाइन पेमेंट करें.
पेमेंट करने के बाद, टिकट बुक हो जाएगा.
UTS ऐप से जुड़ी कुछ और बातेंः
UTS ऐप से टिकट बुक करने के लिए, रेलवे स्टेशन से कम से कम 20 मीटर की दूरी पर होना ज़रूरी है.
ट्रेन पर सवार होकर टिकट बुक नहीं किया जा सकता.
UTS ऐप से पेपरलेस टिकट बुक किया जा सकता है. यानी, टिकट की हार्डकॉपी लेने की ज़रूरत नहीं होती. टिकट चेकिंग के समय, ऐप में ‘टिकट दिखाएं’ विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है.