भोपाल।मध्य प्रदेश के पत्रकारों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें नाम के आगे संख्या और फिर संस्थान का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज है। कुछ लोग इसे रिश्वत लिस्ट बता रहे तो कुछ कह रहे ये पत्रकारिता में अदभुत काम करने पर मिलने वाले मेडल की लिस्ट है।लेकिन कोई  भी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। Unpaidnewshindi भी इस वायरल लिस्ट की कोई पुष्टि नहीं करता।ये वायरल लिस्ट है।