भोपाल।अमूल ने नकली अमूल घी की बिक्री को लेकर उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है। कंपनी ने बताया कि कुछ विक्रेता नकली घी बेच रहे हैं, खासतौर पर एक लीटर के रीफिल पैक में जिसे अमूल तीन साल से नहीं बना रहा है।

अमूल प्रशासन ने कहा है कि बाजार में अमूल के घी के नाम से नकली घी बनाया जा रहा है। अमूल ने नकली घी वालों के खिलाफ चेतावनी भी जारी कर कहा है कि उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमूल ने लोगों से कहा है कि वे घी खरीदने से पहले पैकेजिंग की जांच जरूर कर लें। प्रोडक्शन पर क्यूआर कोड से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्यू आर कोड से उत्पाद के निर्माण इकाई और अन्य सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि किसी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार का संदेह हो तो वे अमूल के टोल फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।