पुलिस अधिकारी के परिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 50 लाख रुपये की राशि प्रदत्त
इन्दौर, 10 अक्टूबर।15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक स्व. श्री गोविन्द सिंह चौहान कानून व्यवस्था डियूटी हेतु जिला बड़वानी के ठीकरी में तैनात होकर 12 अगस्त 2024 को गौवंश एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु जिला बड़वानी के थाना ठीकरी अन्तर्गत तैनात किए गए थे। रात्रि लगभग एक बजे अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान स्व. श्री गोविन्द सिंह चौहान को एक ट्रक के द्वारा गंभीर रूप से टक्कर मारी गई, जिसके फलस्वरूप श्री गोविन्द सिंह चौहान की जान चली गई।
पुलिस सैलेरी पैकेज अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मध्य हुए अनुबंध अनुसार व्यक्तिगत दुर्घटना (मृत्यु) पर उनके परिवार को 50 लाख रुपये की राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है।
15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के सेनानी श्री सूरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में स्टेट बैंक आफ इण्डिया के रीजनल मैनेजर श्री गोविन्द प्रसाद सिन्हा एवं उनके स्टाफ द्वारा दिवंगत स्व. श्री गोविन्द सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती शशि चौहान को अपने अनुबंध का परिपालन करते हुए आज 50 लाख रुपये का चैक प्रदाय किया गया। श्री सिन्हा द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में व्यक्तिगत दुर्घटना की यह राशि विगत दिनों लिए गए निर्णय के अनुसार 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है।
इस मौके पर उपस्थित 15वीं वाहिनी विसबल, इन्दौर के पुलिसकर्मियों द्वारा भी स्व. श्री गोविन्द सिंह चौहान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।