इंदौर। देश में स्वच्छता सर्वेक्षण  के लिए दिल्ली की टीम अक्टूबर माह के अंत तक सर्वेक्षण के लिए इंदौर आ सकती है।लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर आने वाले इन्दौर शहर ने आठवीं बार भी नंबर वन के लिए कमर कस ली है और आयुक्त अपनी टीम के साथ सुबह से शाम तक शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगे हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली की टीम अक्टूबर माह के अंत तक सर्वेक्षण के लिए इंदौर आ सकती है। निगम ने इस बार भी डोर टू डोर कचरा कलेक्षन, वाटर प्लस, लिटरविन,  शुद्धिकरण सहित सौंदर्याकरण व अन्य बिंदुओं पर काम तेज कर दिया है।

सरकार ने कुछ अन्य नए बिंदु इस बार सर्वेक्षण में जोड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की व्यासायिक राजधानी इन्दौर लगातार 7 बार से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 आ रहा है।

पिछले दिनों नया गीत लांच किया था। अब निगम सर्वेक्षण को लेकर कमर कस चुका है और महापौर सहित आयुक्त शिवम वर्मा भी पूरी टीम के साथ आठवीं बार भी शहर को नंबर वन लोन के लिए लगे हैं।

हर दिन सुबह महापौर व आयुक्त स्वच्छता का निरीक्षण भी कर रहे हैं। हर झोन में सीएसआई, स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश के साथ स्पॉट फाईन की कार्रवाई करने के लिए भी कहा जा रहा है। कचरा, गंदगी करने वालों, अमानक पोलिथिन बेचने पर 1 लाख रूपये तक का जुर्माना भी किया जा रहा है।