इंदौर। आज दिनाँक 21 जून को अल सुबह खंडवा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी भी जान मॉल के नुकसान का कोई समाचार अभी तक नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार आज सुबहको पूर्वाह् 09:04:19 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 21.77 डिग्री उत्तर अक्षांश, 76.53 डिग्री पूर्व देशांतर *खण्डवा* में *3.6 तीव्रता* का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।