इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन तथा पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा 18 फरवरी से स्थानीय अभय प्रशाल में यूटीटी पेरा राष्ट्रीय रैकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।स्पर्धा में 20 राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाडी / अधिकारी भाग लेंगे।
भारतीय पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी तथा महासचिव प्रमोद गंगराडे ने बताया कि 21 फरवरी 2024 तक चलने वाली इस स्पर्धा में बर्मिघम कॉमनवेल्थ तथा एशियन गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली गुजरात की ही सोनल पटेल (WR-14), महाराष्ट्र की वैष्णवी सुतार, (WR- 26) चंदीगड़ की पूनम (WR- 28) चैन्नई की बेबी सहाना (WR- 18) तथा म.प्र. की देवयानी वाल्हे (WR-32) विश्व वरियताक्रम स्पर्धा का मुख्य आकर्षण होंगी।
पुरूषों में विश्व वरियताक्रम के तथा एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता संदीप डांगी (WR- 26) दिल्ली के त्रिवेंद सिंह, (WR- 58) तमिलनाडु के ए.राज अरविंदन (WR-37), गुजरात के यजदी भामगरा, (WR-45) कर्नाटक के संजीव हम्मनवार, (WR- 54) हरियाणा के जगन्नाथ मुखर्जी, (WR-52) तथा जे. डी. मदन (WR-25) स्पर्धा में भाग ले रहे है। स्पर्धा के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा सर्टिफिकेट के साथ ही करीब 2 लाख रूपये की इनामी राशि प्रदान की जावेगी।