इंदौर।राजनीति में जो हो जाए कम है और जो निकल कर सामने आये और जो हो जाए वह सही है। प्रदेश भाजपा को बम्पर विधानसभा की सीटें मिली है और इंदौर के रमेश मेंदोला चौथी विधायक बने तो इस बार उनके मंत्री की भी संभावना दिख रही है। समर्थक उत्साही है और एक समर्थक ने उनको नेम प्लेट देने के साथ उसमें विभाग का आबंटन भी कर दिया।
क्या कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है! पोस्टर से शिवराज गायब
अभी मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह तय नहीं हुआ है, शपथ कब होगी यह भी तय नहीं हुआ है और समर्थकों ने जो नेम प्लेट दी उस पर लिख दिया कि मंत्री रमेश मेंदोला और विभाग का बंटवारा भी कर दिया, जिसमें यह लिख दिया कि गृह एवं परिवहन मंत्री साथ में इसी नेम प्लेट पर नीचे लिख दिया कि मिलने का समय 24 घंटे, 365 दिन नन्दा नगर निवास। मेंदोला के हाथ में जब यह तख्ती पहुंची तो वे भी कुटिल मुस्कान के साथ इस तख्ती को देखते रहे क्योंकि उन्हें भी आस है कि मंत्री का पद उनके समीप आ रहा है। विभाग कौन- सा होगा वह बात अलग है।
इधर दोपहर बाद मेंदोला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
(साभार सिटी ब्लास्ट C B)