Indore. इंदौर में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 9,सीटों पर अपना कब्जा कर लिया हो। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच हुए इस सीधे मुकाबले में भाजपा के प्रत्याशी मतदाता द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशियों की तुलना में अधिक वोट पा कर विजयश्री पा गए हो। लेकिन इंदौर में ऐसे मतदाता भी थे जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों हो दलों के प्रत्याशियों को अपना वोट नहीं दे कर NOTA को पसंद किया।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस तरह दोनो ही दलों के प्रत्याशियों को नकारने वाले मतदाता विधान सभावार इस प्रकार रहे..
विधान सभा एक
कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला
Nota 1384
विधान सभा दो
रमेश मेंदोला और चिंटू चौकसे
NOTA 2142
विधान सभा तीन
गोलू शुक्ला और दीपक जोशी
NOTA 1117
विधान सभा चार
मालिनी गौड़ और राजा मंदवानी
NOTA 1986
विधान सभा पांच
महेंद्र हार्डिया और सत्यनारायण पटेल
NOTA 1549
विधान सभा राऊ
मधुवर्मा और जीतू पटवारी
NOTA। 2104
विधान सभा महू
सुश्री उषा ठाकुर और रामकिशोर शुक्ला
NOTA 1553
विधान सभा सांवेर
तुलसी सिलावट और रीना सेतिया
NOTA 2119
विधान सभा देपालपुर
मनोज पटेल और विशाल पटेल
NOTA 1151