इंदौर।   अनाज कारोबारी रवि अग्रवाल को ब्लैकमेल और  धमकाकर 50 लाख वसूलने वाली गैंग में शामिल एक महिला और उसकी बेटी को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पहले ही पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी  है। इस केस में थाने के ही एक एएसआइ और एक सिपाही ने मिलीभगत की थीl

जानकारी के अनुसारमामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन मां-बेटी फरार थीं। दोनों को क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ लिया गया।

अनूप नगर निवासी अनाज कारोबारी रवि अग्रवाल की शिकायत पर एमआइजी थाना पुलिस ने प्रिया चौहान और उसके भाई साहिल उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया था। बाद में दलाल संजय चौहान भी गिरफ्तार हुआ। मामले में प्रिया की रिश्तेदार महिला और उसकी बेटी का नाम सामने आया। पुलिस ने छापा मारा लेकिन दोनों फरार हो गई।बुधवार रात क्राइम ब्रांच को खबर मिली और टीम ने हीरानगर क्षेत्र से दोनों को पकड़ लिया। एमआइजी पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है