भोपाल। मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग एक स्लोगन चलता था एमपी अजब है एमपी गजब है टूरिज्म विभाग का यह स्लोगन इस बार हुए विधानसभा चुनाव में सही साबित हो रहा है।
मुरैना जिले की कई विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर इतने वोट डाले गए जितने मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में थे ही नहीं।
चुनाव आयोग भी अब इस तरह बढे मतदाताओं को ले कर हैरत में है।
मुरैना शहर के पोलिंग बूथ क्रमांक 162 पर पुरुष मतदान कोई 114.81 प्रतिशत हो गया है। इस बूथ पर 655 पुरुष मतदाता थे, लेकिन यहां पुरुषों के वोट 752 डाले गये।
मुरैना शहर के पोलिंग बूथ क्रमांक 162 पर पुरुष मतदान कोई 114.81 प्रतिशत हो गया है। इस बूथ पर 655 पुरुष मतदाता थे, लेकिन यहां पुरुषों के वोट 752 डाले गए हैं। यानी जिला मुख्यालय पर ही 97 वोट ज्यादा डाले गए। मुरैना विधानसभा के ही बूथ क्रमांक 275 परीक्षा में 133.06 प्रतिशत पुरुष मतदान हो गया है। इस बूथ की वोटिंग लिस्ट मे 242 पुरुष मतदाता हैं, लेकिन ईवीएम में वोट 322 पुरुष मतदाताओं के डाले गए। परीक्षा गांव के ही बूथ क्रमांक 276 पर पुरुष मतदान 114.58 प्रतिशत हो गया, यहां 391 पुरुष मतदाता थे, लेकिन वोट 448 ने डाल दिए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो सुमावली विधानसभा का लोहबसई बूथ क्रमांक 119 पर कुल मतदान का आंकड़ा 147.15 प्रतिशत हो गया है। यहां महिला मतदान तो 77.40 प्रतिशत हुआ है, लेकिन पुरुष मतदान का आंकड़ा 188.85 प्रतिशत दिख रहा है। इस बूथ पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 473 है, लेकिन वोट 696 पुरुषों ने डाल दिए, यानी 223 वोट ज्यादा डल गए।
सुमावली विधानसभा के ही हेतमपुर बूथ क्रमांक 271 पर कुल मतदान 104 प्रतिशत पहुंच गया, क्योंकि यहां पुरुष मतदान 139.60 प्रतिशत हुआ है। हेतमपुर बूथ पर 399 पुरुष मतदाता हैं, लेकिन वोट 557 ने डाल दिया। यानी यहां 158 वोट बढ़ गए हैं।