इंदौर।मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुआ प्रदेश में अब तक 12फीसदी मतदान होने की खबर है ।इंदौर में 23फीसदी मतदान हुआ है।सबसे ज्यादा मतदान देपालपुर में 29फीसदी मतदान हुआ है
देखें तालिका..
इंदौर में अभी प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में मतदान किया। इंदौर के 56दुकान पर जल्दी मतदान कर फ्री में पोहा जलेबी खाने वालों की भीड़ देखी गई।
प्रदेश में छुटपुट झड़प के भी समाचार है। इनमे महू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बीरबल द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता दयाराम और तोलाराम पर तलवार से हमला करने का आरोप है। उसे हिरासत में लिया गया है। जबकि दोनों घायलों को मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की गोली मारकर हत्या करने का भी समाचार है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र फायरिग की भी सूचना है।