इंदौर 12 नवंबर. एमआईजी पुलिस ने पाटनीपुरा चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर एक विवादित पोस्टर लगाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पोस्टर लगाने वाले और फ्लेक्स बनाने वाली एजेंसी की भी जानकारी पुलिस को मिली है । वही पोस्टर लगाने वालों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटनीपुरा चौराहा पर बिना अनुमति के एक पोस्टर श्रमिक नेता रहे रामजी भाई की प्रतिमा स्थल पर लगा हुआ था। जिस पर आर ए डब्ल्यू अफसर जीबीएस सिद्ध की किताब के आधार पर कांग्रेस का कौन सा नेता पंजाब में आंतकवादियों को फंडिंग करता था का प्रश्न पूछा गया है और ऑप्शन के तौर पर ए कमलनाथ, बी राहुल गांधी, सी सोनिया गांधी, डी प्रियंका गांधी ऑप्शन दिए गए थे। पोस्ट में मध्य प्रदेश युवा मंच लिखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति के संबंध में पूछा तो कोई जानकार नहीं मिली। पोस्टर लगाने की अनुमति भी नगर निगम से नहीं ली गई थी। इस मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने क मांग की गई थी।

क्षेत्र एक में भी लगा था कमलनाथ का पोस्टर

पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में बड़ा गणपति क्षेत्र में कमलनाथ को लेकर पोस्टर लगाया था। जिसमें कमलनाथ को आतंकवाद का जन्मदाता बताया था। इसे लेकर कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी इसके बाद पोस्ट हटा दिया था। यहां विवादित पोस्टर भी मध्य प्रदेश युवा मंच की ओर से लगाया गया था ।