इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की इंदौर 4की प्रत्याशी वर्तमान
विधायक मालिनी गौड़ द्वारा
कल कांग्रेस विधायक और इंदौर1 के भावी उम्मीदवार संजय शुक्ला के निवास पर पहुंचने को ले कर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे है।

श्रीमती गौड़ ने वहां स्व .विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया के चित्र पर माल्यार्पण किया और विधायक संजय शुक्ला के पुत्र सागर शुक्ला ने घर आई विधायक का स्वागत  किया।


उल्लेखनीय है कि मालिनी गौड़ के टिकिट के पहले कई  पार्षदो और भाजपा नेताओं ने उनके टिकिट का विरोध किया था। विरोध करने वालों में पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज जैन भी शामिल थे, जिन्होंने गौड परिवार को टिकिट नहीं देने को ले कर फेसबुक पर पोस्ट भी की थी। उसी के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने जैन से मुलाकात की थी । कैलाश विजयवर्गीय और जैन के बीच क्या बात हुई यह बात बाहर नहीं आ पाई थी। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को गौड का विरोधी माना जाने के कारण यह मुलाकात चर्चा में आई थी।
कल श्रीमती गौड द्वारा कांग्रेस से विधान सभा 1 से चुनाव लड़ रहे विधायक संजय शुक्ला के घर जाने को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है, क्योंकि संजय शुक्ला के सामने बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं।