Indore। राजनीति में कौन कब किससे मुलाकात कर रहा है यह चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे ही आज इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय की पूर्व राज्यसभा सदस्य मेघराज जैन से उनके निवास पर की गई मुलाकात इंदौर की राजनीति में चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर मुलालत की खबरे वायरल हो रही है।
हालांकि इस मुलाकात में किन बातों पर चर्चा हुई यह सामने नहीं आया है ,लेकिन मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है।
दरसल मेघराज जैन ने पार्टी से इंदौर की विधानसभा 4से गौड परिवार को टिकिट नहीं दिए जाने की खुले तौर पर मांग कर दी थी। उधर इलाके के अनेक पार्षद और नेता भी गौड़ परिवार को टिकिट नहीं दिए जाने को ले कर भोपाल और इंदौर में मुख्यमंत्री से भी मिल चुके है
ऐसे समय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा मेघराज जैन से मिलना अनेक प्रश्नों को उत्पन्न करता है।इसी को ले कर अब कयास लगाए जा रहे है कि गौड परिवार को टिकिट मिलता है या विरोधियों की मांग मानी जाती है।
ध्यान रहे की विजयवर्गीय को भी गौड परिवार का विरोधी माना जाता है ।