इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के बचे प्रत्याशियों की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है ,लेकिन इंदौर 5 को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी जरूर है! कल क्षेत्र की हुई एक बैठक में यह बात फिर उभर कर सामने आई कि पार्टी के कार्यकर्ता नाराज तो नहीं है, लेकिन टिकट पर किसी का जीवन भर का ठेका भी नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र क्रमांक 5 के संयोजक और संगठन की ओर से कल शाम एक बैठक मालवा मिल स्थित होटल में हुई जिसमें लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया इस बैठक में पार्षद दिलीप शर्मा ने खुलकर अपनी बात कही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है और जो भी इससे चुनाव लड़ेगा हम सब कार्यकर्ता उसे जीताएंगे ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूछा ये सवाल – बढ़ गई राजनैतिक सरगर्मी

क्या क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया को लेकर कोई विरोध है ?या करकर्ता परिवर्तन चाहते हैं ? इस सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यकर्ता के चाहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने अपनी बात संगठन को बता दी है ।अब फैसला करना उनके हाथ में है ।लेकिन यह कहा है कि टिकट पर किसी का जीवन भर का ठेका नहीं है देखें वीडियो उन्होंने और क्या बोला