इन्दोर। शिवपुराण को लोगों के घर – घर पहुंचाने वाले पण्डित प्रदीप मिश्रा से आज की कथा शुरु होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय् महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ,विधायक रमेश मेन्दोला ने मुलाकात की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर जी शुक्ला भी उपस्थित थे।
पन्डित मिश्रा ने कैलाश विजयवर्गीय और मेन्दोला को शाल के साथ आशिर्वाद दिया।
यह भेंट राकेश वर्मा जी के निवास पर हुई। ।