Indore.   भारतीय जनता पार्टी के इंदौर 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय, जिनके पुन: विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट की संभावना इस लिए खत्म भी गई , कि  उनके पिता ,कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने विधानसभा एक से मैदान में उतार  दिया।

आकाश के टिकट के लिए उनके समर्थक भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। वहीं खुद आकाश का कहना है कि पार्टी नेतृत्व जैसा करेगा उसका पूरा पालन किया जाएगा।

पहली बार आकाश ने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा…

दरअसल भाजपा के एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले में कैलाश और आकाश दोनों का टिकट फिट नहीं बैठ रहा। ऐसे में आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटना तय माना जा रहा है। आकाश से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा उसको सहर्ष स्वीकार किया जाएगा।

Indore:कैलाश विजयवर्गीय का ‘ये’ विडियो हुआ वायरल

बहरहाल आकाश खुद भले ही शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को स्वीकारने की बात कर रहे हों.. लेकिन उनकी विधानसभा के सभी वॉर्ड पार्षद, मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता और समर्थक उनको दोबारा टिकट देने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए जबर्दस्त प्रयास भी कर रहे हैं।