नईदिल्ली।श्री लंका में अब भारतीय रुपयों से खरीदी बिक्री नही हो सकेगी। यानी भारतीय करेंसी अब श्री लंका में नही चलेगी।श्री लंका के लोग अब 10डॉलर के बराबर रुपये (करीब 8.16 लाख रुपये) नकद रख सकेंगे क्योंकि भारत सरकार ने रुपये को विदेशी मुद्रा का दर्जा देने के बीलंका के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मगर श्रीलंका के भीतर खरीद-फरोख्त में भारतीय रुपये का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट में खा गया कि आर्थिक संकट के बीच डॉलर की कमी से जूझ रहे श्रीलंका को इस पहल से नकदी प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह निर्णय भारत सरकार के उस लक्ष्य के अनुरूप है, जिसके तहत एशियाई देशों के बीच रुपये की लोकप्रियता बढ़ाने और डॉलर पर निर्भरता घटाने की योजना है। साथ ही इससे श्रीलंका रुपये को अन्य मुद्राओ में आसानी से बदलने में भी समर्थ होगा। रुपये में लेनदेन के लिए श्रीलंका के बैंक भारतीय बैंकों के साथ एक समझौते के तहत INR नेस्ट्रो खाते खोलेंगे। श्रीलंका के लोग 10 हजार पहले डॉलर के बराबर रुपये नकद में रख सकेंगे।श्रीलंका के भीतर लेनदेन में रुपये का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।