INDORE.मप्र में बीजेपी को केवल 60 सीट मिल रही है।यह दावा किए है,कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ।

सोमवार को इंदौर में  मीडिया से चर्चा में  उन्होंने दावा किया कि उनके पास विश्वनीय सूत्रों से आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) की रिपोर्ट है कि मप्र में बीजेपी को केवल 60 सीट मिल रही है। बहुत हुआ तो यह 60 से 65 होगी। आगे पता नहीं क्या होगा? उन्होंने साथ ही कहा कि इस बार वही पार्टी चुनाव जीतेगी जो नए और अच्छे चेहरे मैदान में उतारेगी।

मप्र में बीजेपी 20 साल से सत्ता में हैं और उनके खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी है। टिकट वितरण को लेकर कहा कि इस बार कांग्रेस समझदारी से आगे बढ़ रही है और चुनाव जीतने वाले को ही टिकट देगी। इस पर लगातार काम हो रहा है।

देखें वीडियो

प्रधानमंत्री अभी तो कई बार आयेंगे एमपी

मोदी जी अभी तो कई बार मप्र में आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आने पर उन्होंन कहा कि अभी तो वह कई बार आएंगे। उन्हें पता है मप्र में बीजेपी हार रही है। वह तो अभी बहुत परेशान है, अभी तो सोचेंगे कि साल 2024 में वह क्या करेंगे।

वहीं कांग्रेस के खिलाफ जन आक्रोश होने की बात पर उन्होंने कहा कि हमने किया क्या है, जो आक्रोश होगा। सत्ता में तो 20 साल वे रहे। हमने 15 महीने की सरकार संभाली है, पांच साल संभालते तो समझते कि हमारे खिलाफ आक्रोश है।