Indore। इंदौर के पूर्व विधायक पूर्व विधायक और मंत्री महेंद्र हडिया ने आज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कामकाजी बच्चे  को 10हजार रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

दरसल महेंद्रहार्डिया से एक बच्चा मिल रहा है जो एक हजार रुपए महीने में कहीं का  करता है। हार्डिया उससे स्कूल जाने की बात कहते हुए उसे दस महीने के हिसाब से 10हजार रुपए देने की बात कहते है। हार्डिया अपने स्टाफ को बालक को रुपए देने के निर्देश भी देते है। देखें वीडियो