Indore। इंदौर में कल शाम से हो रही लगातार बारिश से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। अनेक सड़के जलमग्न हो गई है। निगम को पोल खुल गई है।लोग सवाल उठा रहे है की आखिर हमारा प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी बना रहा है तो कैसे शहर डूब रहा है?

विशेष: इधर-उधर की बात मत कर यह बता शहर कैसे डूबा… ?

लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर आगामी होने वाले चुनाव के संभावित और घोषित प्रत्याशी अपने अपने इलाके में निकले जिनके विडियो वायरल हो रहे है।

देखें वीडियो:

लेकिन उनसे लोगो ने सवाल किए कि ये तो हमेशा ही होता है ,इसके निदान के  लिए पहले से कोशिश क्यों नहीं की गई?

देखें वेलोसिटी इलाके का एक विडियो: