इंदौर। इंदौर में कल यानी 14 सितंबर को होने वाला मेट्रो का ट्रायल रन अब महीने के आखिरी में होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को होने वाला मेट्रो ट्रायल आगे बढ़ा दिया गया है।

जानकारी है कि अब ये ट्रायल 25सितंबर के बाद होगा। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस मेट्रो के ट्रायल में उपस्थित रहने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर और महीने के अंत में मध्य प्रदेश का एक बार दौरा किए जाने के कारण वह उपलब्ध नहीं रह पाएंगे इसलिए मेट्रो का ट्रायल रन आगे बढ़ाया जा रहा है।

जबकि इंदौर में रोज ही सेफ्टी ट्रायल रन किया जा कर  तैयारी की जा रही है।

Metro: इंदौर में हुआ मेट्रो का सेफ्टी रन देखें वीडियो