Indore।इंदौर के एमआईजी इलाके में 28 अगस्त को कन्फेक्शनरी कंपनी में डिलीवरी इंजार्च को लूटने वाले आरोपी इंदौर के नहीं देवास के निकले है। पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि अमित पुत्र देवास पंवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। अमित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वह कन्फेक्शनरी कंपनी में डिलीवरी इंजार्च है।
उल्लेखनीय है की फरियादी ने पुलिस को बताया था कि वह 28 अगस्त की रात में दोस्त जतिन के साथ केश कलेक्शन लेकर उसे दो शोल्डर बैग मे रखकर घर जा रहे थे तभी श्रीनगर एक्सटेंशन साँची पॉईन्ट के आगे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने चाकू निकालकर दोनो के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों से बैग छीनकर फरार हो गए।
बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अपने मुखबिर की मदद से गोलू निवासी देवास और उसके पांच साथियों को पकड़ा है। आरोपियों ने अमित पुत्र देवास पंवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अभी घटना का खुलासा करेगी।