इंदौर।सोशल मीडिया पर खबर चली कि इंदौर विधानसभा 04 से मौजूदा विधायक मालिनी गौड़ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने बेटे एकलव्य गौड़ को टिकट दिलाने के लिए पार्टी संगठन में लॉबिंग कर रही है और लगातार दबाव बना रही है।
इसके अलावा ये मैसेज भी चल रहे हैं कि एकलव्य गौड़ का टिकट लगभग तय कर दिया गया है और अंतिम मुहर से पहले संगठन ने आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं।
कुछ मैसेज में ये भी दावा किया गया कि 04 नंबर विधानसभा से संगठन ने एकलव्य गौड़ के नाम पर सहमति दे दी है। गौड़ खेमे की ओर से संगठन को भारी जीत का आश्वासन दिया गया है।
तेजी से वायरल हुए इन मैसेज के बाद पूर्व महापौर व वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ को स्पष्टीकरण के लिए आगे आना पड़ा।
मालिनी गौड़ ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा संगठन में कहीं भी पुत्र एकलव्य को टिकट दिलाने के लिए बात नहीं की गई है। मालिनी गौड़ ने आगे कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी गौड़ परिवार को दी.. उसे परिवार ने पूरी ईमानदारी से निभाया। टिकट से जुड़ा हर निर्णय पार्टी लेती है।
मचा बवाल
मीडिया पर वायरल हुए मैसेज से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 की भाजपाई राजनीति में बवाल मच गया है। एकलव्य के टिकट की खबर के बाद गौड़ विरोधी खेमा सक्रिय हो गया है और अपने आकाओं से संपर्क में है।