इंदौर। इंदौर पुलिस ने दो ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया है जो JMB मिठाई की दुकान पर दिन में काम करते थे और रात को मोबाइल लूटा करते थे।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, जून महीने में एमआईजी थाना क्षेत्र के इलाके में चेन और मोबाइल लूटने की वारदातें सामने आईं थीं। जिसके बाद से पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपी विक्रम और विशाल से जब पूछताछ की तो उन्होंने मोबाइल और लूट की अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों ही आरोपी लंबे समय से नशे की लत की वजह से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस दोनों से अन्य जानकारियां जुटा रही है।
दिन में काम… रात में लूट
आरोपी इंदौर के प्रसिद्ध जेएमबी मिष्ठान भंडार पर काम किया करते थे। मौका लगने के बाद वह रात के समय बाइक पर घूमकर मोबाइल और चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। जिसके बाद सुबह फिर से मिठाई की दुकान पर अपना काम करने लगते थे।