बदनावर ने लगे विरोध के पोस्टर
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने आज कहा कि बदनावर की जनता चाहती है कि मैं वहां चुनाव लडू । मैंने यह बात मैंने यह बात मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को बता दिया है यदि मुझे वहां टिकट नहीं मिला तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा क्योंकि यह जनता की डिमांड है।
इंडोर में एक न्यूज़ चैनल के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि आज ही बदनावर में भंवरसिंह शेखावत को बाहरी बताते हुए अनेक स्थानों पर उनके पोस्टर लगाए गए
श्री शेखावत ने इन पोस्टरो को लेकर कहा कि यह पोस्टर भी उन लोगों ने ही लगाए हैं जिनको मेरी उम्मीदवारी से परेशानी है। शेखावत ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि सिंधिया समर्थक लोगों के आने के बाद वहां लूट मची है ।
बदनावर की जनता की डिमांड है कि आप ही यहां चुनाव लडे और पूर्व में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएं।
यह पूछे जाने पर क्या कांग्रेस आपको टिकट देगी तो आप चुनाव लड़ेंगे?
उन्होंने कहा मैं जनता के लिए चुनाव लड़ना चाहता हूं ।चाहे मेरी पार्टी टिकिट दे या कांग्रेस। नहीं तो मैं निर्दल ही चुनाव लड़ूंगा देखें और क्या बोले शेखावत