इंदौर। विगत दिनों इंदौर आए एक परदेशी को लूटने वाले एक रिक्शा चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बीते दिनों बदनावर से इंदौर आए एक निजी कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात इसी ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी।
दरअसल, पीड़ित इंदौर में वेल्डिंग मशीन खरीदने आया था। पुलिस ने रिक्शा नंबर के आधार पर उन्हें दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक रिकेट कुमार महतो रूफ कंपनी लिमिटेड ग्राम इन्द्रावल तहसील बदनावर से रावजी बाजार इलाके इंदौर में वेल्डिंग मशीन लेने आया था। इस दौरान वह ऑटो रिक्शा नंबर एमपी 09 RA 2940 में बैठा। बातों में उलझाकर रिक्शा चालक समीर पुत्र इकबाल खान निवासी लाबरिया भेरु और उसका साथी आकाश उर्फ अक्कू पुत्र रमेश बैरागी उसे सुनसान गली में ले गए। यहां 40 हजार रुपए छीने और फरार हो गए। रिकेट महतो ने रिक्शा के नंबर देखे और मामले में थाने जाकर पुलिस को सूचना की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।