Indore. सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल होने के बाद बाल्मीकी समाज सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुर और अन्य लोगों में विडियो में दिखाई दे रहे मौलाना के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है।
विडियो चंदननगर का बताया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से किसी आम स्थान पर मौजूद भीड के सामने माइक पर भाषण देते हुए कह रहा है ..अब चंदननगर में तमाशा नही होने देंगे बहन बेटियों को सुबह कचरा नहीं डालने देंगे उन से कहेंगे हम पैसा भरते है कचरे का टेक्स भरते है महीने का 60 रुपये मुह पर मारेगे डेली का 2 रुपये रोज ये कचरे की डाली उठाकर तू डालेगा हमारी बहन बेटिया कचरा उठाकर नहीं डालेगी मैने देखा कि जब हमारी भाभिया बहने मां ,बेटिया कचरा डालती है तो उनकी कमीज ऊंची हो जाती है और उनका पेट नजर आ जाता है और जो गंदी नजर वाले एसे उनको घूर कर देखते है, हमे तो नाखून भी नजर आ जाये तो हमको गवारा नही है।
इस सोशल मिडिया विडियो के माध्यम से सार्वजनिक स्थान पर सार्वजनिक रूप से बाल्मीकी समाज के लोगो व सफाई मित्रो को मेहतर नीच, गंदी नजर वाले जातीसूचक व अपशब्द बोले गये है व उस व्यक्ति द्वारा कहा गया है कि कचरे का टेक्स महीने का 60 रूपये सफाई कर्मचारियों के मुह पर मारेंगे इस तरह के वाक्य कहकर हमारे वाल्मीकी समाज के कर्मचारियों व लोगो का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है तथा समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचायी गयी है। आज अपने साथी लीलाधर करोसिया व मनोज सिरसिया व विनोद गोगलिया व विजय फतरोड व महेश तोमर के साथ थाने पर पेनड्राइव में यह विडियो लेकर आया हू रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जाये।
देखें वीडियो: