इन्दौर। मध्य प्रदेश के पूर्व अंतराष्ट्रीय व विक्रम अवार्डी खिलाड़ी नीलेश वेद विषाखापट्टनम में 16 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लेगे। उनका चयन अखिल भारतीय बीएसएनएल की टेबल टेनिस टीम में किया गया है।नीलेश वेद पिछले 17 वर्षो से लगातार भारतीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा रहे हैं।
नीलेश वेद के चयन पर बीएसएनएल इन्दौर के प्रधान महाप्रबंधक संजीव सिंघल म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी, जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल, बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार वर्मा, प्रशांत सिंह, श्याम यादव, दीपक माहेश्वरी, मनीष कुमार श्रीवास आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।