Indore.विष्णुपुरी एक्शन कमेटी द्वारा कॉलोनी में अवैध रूप से बन रहे हॉस्टल का लगातार विरोध किया जा रहा है ।कमेटी ने इसके विरोध में लगातार कलेक्टर जनसुनवाई,निगम आयुक्त ,महापौर सहित जोन पर कई शिकायतें की हैं।
कमेटी की लगातार कार्यवाही के चलते मंगलवार को निगम की टीम ने विष्णुपुरी,शिवामपुरी व आसपास के क्षेत्र का दौरा किया था और अवैध निर्माण के फोटो खींचे,और मौके पर मौजूद अवैध निर्माण करने वालों को समझाइश दी।
इस मामले में निगम अधिकारी अनूप गोयल ने बताया कि विष्णु पुरी कॉलोनी के रहवासी की शिकायतों पर क्षेत्र का दौरा किया ।आगे जो भी विधि सम्मत कार्यवाही होगी वो जरूर की जाएगी।