इंदौर . कांग्रेस के राहुल गांधी ने आज इंदौर की जनसभा में बताया कि हमें यह यात्रा क्यों शुरू करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जब भी संसद में उन्होंने अपनी आवाज उठाने की बात तो हमारा माइक आफ कर दिया गया। चाहे नोटबंदी हो या अन्य मुद्दा हमें बोलने नहीं दिया गया। वहां हमने कोशिश की पर विफल रहे, फिर मैंने अपने मीडिया के मित्रों के सामने जनता के मुद्दे उठाने की बात कही। राहुल ने मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि जनता के मुद्दे दूर कर दिए जाते हैं और इसकी बजाय अन्य मुद्दों को तरजीह दी जाती है। उन्होंने स्वच्छ शहर इंदौर का जिक्र किया। राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि युवाओं के रोजगार के अवसर खत्म कर दिए गए।
Rahul Gandhi : इंदौर राजबाड़ा सभा के लिए पहुंचे राहुल गांधी
राहुल ने यात्रा का अब तक का विवरण दिया और बताया कि अब तीन हजार सात सौ किमी का सफर पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा पर अकेले नहीं हैं, हिंन्दुस्तान की पूरी जनता इस यात्रा में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस शहर में आठ घंटे सफर किया और मुझे इंदौर में कचरा नहीं दिखाई दिया। इस सफर में कहीं मुझे नफरत नहीं मिली। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हैं।