सबसे ज्यादा 12000 पंजीयन इंदौर में
इंदौर।मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अब तक इंदौर जिले में 12000 पंजीयन हो चुके हैं। इसी के साथ इन्हें ट्रेनिंग देने पर भी इंदौर अव्वल रहा है। प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में इतने पंजीयन नहीं हुए हैं।
इन्हें और बढ़ाने के लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने एमपीआईडीसी के ईडी राजेश राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही एमपीआईडीसी द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल की टेस्टिंग भी ई दक्ष केंद्र इंदौर में की गई ।
योजना से जुड़े कैंडिडेट को केंद्र में बुलाकर ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से भोपाल की टीम द्वारा योजना की जानकारी दी गई। कैंडिडेटस ने विभिन्न कोर्स के लिए अप्लाई किया ऑनलाइन आयोजन में एमपीआईडीसी भोपाल के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल और प्रबंधन टीम के साथ-साथ डेवलपमेंट टीम ने भी भाग लिया। इंदौर में एमपीआईडीसी के डिप्टी सीजीएम डीके सर्राफ ने भाग लिया एवं कंपनी से कोर्डिनेट किया।