इंदौर। कांग्रेस नेता पंकज संघवी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इंदौर के विमान पट्टी पर की गई मुलाकात को ले कर उठे सवालों पर अब सफाई  आने लगी है। लेकिन इस मुलाकात  और सफाई में भी कई पेंच सामने आ रहे है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा कह रहे है कि पंकज संघवी कांग्रेस की ओर से गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने आए थे।  नरेंद्र सलूजा का ट्वीट देखे:

Indore:कांग्रेसी नेता पंकज संघवी का गृह मंत्री से मुलाकात का विडीयो वायरल!उठे सवाल?

जबकि खुद पंकज संघवी ने कहा कि वे समाज के 100वर्ष पूर्ण होने वाले आयोजन के लिए उन्हें आमंत्रित करने गए थे। उन्होंने  यह भी कहा कि उनकी ये मुलाकात  बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के  माध्यम से हुई थी।

देखें साभार वीडियो:

अब सवाल ये उठता है कि क्या जिस समाज के सौ साल का  जलसा होना है उसके लिए देश के गृहमंत्री को ऐसे आमंत्रित किया जाता है?  वे देश के गृहमंत्री है उनकी अपनी एक गरिमा है।

सवाल यह भी उठता है कि क्या समाज की बैठक में यह तय हुआ था कि अमित शाह ही को बतौर मुख्यमंत्री बुलाया जाय ?

यदि हां तो पंकज बकायदा समाज की ओर से लिखित आमंत्रण ले कर उनसे अलग से मिलने जाते ,या केवल  ऐसे ही  आमंत्रण मौखिक देने गए थे?

जब समाज के  अन्य पदाधिकारी भी साथ थे तो केवल पंकज अकेले अमित शाह से क्यों मिले?

पंकज इस बात का भी खंडन कर रहे है की वे भाजपा में नहीं जा रहे! ऐसी बात 14सेकेंड में नहीं होती, तो फिर 14 सेकेंड में   आमंत्रण कैसे दिया जा सकता है ।

इस मुलाकात में पेंच ही पेंच सामने आ रहे हैं। सलूजा कहते है वे कांग्रेस की ओर से स्वागत करने आए थे।

क्या कांग्रेस ने गृहमंत्री का स्वागत करने के लिए पंकज को अधिकृत किया था?

सवाल कई है, जो इंदौर की राजनीति में उठ रहे हैं लेकिन इस मुलाकात की कितनी भी सफाई दी जाय मामला कुछ ओर ही है!