इंदौर इंदौर की ओमेक्स सिटी में रहने वाले एक निवासी नेओमेक्स सिटी के प्रबंधक और उनके संरक्षण में आए गुंडों के द्वारा घर में घुसने बाउंड्री वाल तोड़ने और गहने ले जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
थाना लसूडिया में पुनित गोविल निवासी 867 ओमेक्स सिटी बायपास की शिकायत पर ये प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि आज करीब 12.30 बजे मेरे घर मे गुडो की फोज लेकर ओमेक्स प्रबंधक रोहताश गोयल एवं मोहित गोयल प्रायोजित गुंडे सोनू सोनाने एवं अन्य करीब 100 लोगो ने मेरे घर मे अवैध रूप से घुसपैठ की एवं इनके द्वारा लाई गयी जे सी बी एवं अन्य वाहनो के द्वारा मेरे घर क बाउंड्री वाल एवं अन्य सामान के साथ तोड फोड की एवं मेरा लाखो का सामान भी साथ मे लुट कर ले गये। 3. उन्होने अपने नाम भी बताने से इनकार कर दिया तथा पुनः और अधिक दल बल के साथ आकर जान से मारने एवं बाकी बची हुई बाउंड्री वाल तोडने की धमकी दी है 4. कृपया तुरंत प्रभाव से अधिक तादाद पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराये एवं मेरे द्वारा भेजे गये विडियो में दिख रहे चहरो की पहचान करा कर सोनू सोनाने एवं अन्य पर तुरंत अपराधिक मुकदमा दर्ज करे एवं तुरंत प्रभाव से इन्हे गिरफ्तार करे।