सिंगरौली।मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले में आयोजित विकास पर्व के दौरान लाड़ली बहनों के लिए छाता खरीदने के लिए 200..200 रुपए देने की घोषणा की है।
सिंगरौली जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान कहा कि अभी गर्मी बहुत तेज हो रही है साथ ही बरसात का भी मौसम चल रहा है। इसलिए मेरी बहनों बरसात में छाता तो आपको चाहिए ही होगा परन्तु में इतने सारे छाता एक साथ खरीद कर नहीं ला सकता हूँ इसलिए मेरी बहनों छाता खरीदने के लिए 200-200 रुपये तुम्हारे खाते में जमा किये जायेंगे। ताकि आप सभी स्वयं ही अपना अपना छाता खरीद लें।
मुख्यमंत्री का सिंगरोली जिले का कार्यक्रम उनके हेलीकॉप्टर ख़राब हो जाने की वजह से एक दिन बाद हुआ था।