INDORE.इंदौर में एटीएम कार्ड बदल कर युवती को एक लाख 20 हजार रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। अब पुलिस ATM का CCTV  फुटेज देख कर आरोपी कि तलाश कर रहे है।

पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी वीणानगर (सुखलिया) निवासी पलक राजौरा के साथ हुई है।

निजी कंपनी में नौकरी करने वाली पलक अपनी मां  के ATM से 10 जून को परदेशीपुरा स्थित एटीएम से रुपये निकालने गई थी। रजिस्टर्ड  मोबाईल नम्बर पर OTP आने से उसने अपनी मां कुंदना को पासवर्ड के लिए कॉल लगाया ।पिन नंबर डालने के बाद रुपए निकालने तक वह मोबाइल पर मां से बात करती रही और बाहर आ गई।इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी एटीएम में मौजूद था और उसने ही कार्ड बदल दिया जिस पलक का ध्यान नहीं गया।

दो दिन बाद 12 जून को मां के मोबाइल पर 10 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। पलक की मां ने जब एटीएम कार्ड देखा तो पता चला कि वह उनका कार्ड नहीं होकर कोई दूसरा कार्ड था।इसके बाद उसी बदमाश ने एक लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। अब पुलिस मामले में सीसीटीवी  फुटेज देख कर इस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जो पलक के रुपए निकालते समय एटीएम में मौजूद था।