INDORE. ज्ञानोदय स्कूल के छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के ख़िलाफ़ मंगलवार सुबह मैदान में उतरकर प्रदर्शन किया। छात्र पैदल खंडवा रोड से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । स्कूल के वार्डन के खिलाफ छात्र आक्रोशित हैं।
जानकारी के अनुसार कल स्कूल के छात्रावास का एक छात्र विपिन स्कूल की तीसरी मंज़िल से गिरकर घायल भी हुआ था। उसे प्राथमिक उपचार देने में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की।स्कूल के वार्डन के खिलाफ छात्र नाराज है।
स्कूल में गिरकर घायल छात्र
ज्ञानोदय आवासीय स्कूल स्कूल में कक्षा छह से 12 वी तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। छात्र स्कूल की भोजन व्यवस्था, पढ़ाई और शिक्षकों के व्यवहार से नाराज हैं। इस वजह से सभी छात्र आंदोलन कर रहे हैं। छात्र रोहित केलवा के मुताबिक़ वार्डन व स्कूल के अन्य मुद्दों की शिकायत हम कई बार प्राचार्य को कर चुके हैं लेकिन वो भी कोई निराकरण नहीं कर रहे हैं।