INDORE.आपने किसी हिंदी फिल्म में देखा होगा की आगे जा रहे किसी से पीछे से आ रहा वाहन टकरा जाता है और उसके पीछे आ रहा तीसरा वाहन दूसरे वाहन से टकरा जाता है। वाहनों की ऐसी  ही टक्कर आज इंदौर महू  के बदगौंदा में देखने को मिली

हकीकत में हुई  इस टक्कर  में कुछ यात्री घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इंदौर के समीप महू के बड़ागोंदा थाना क्षेत्र के एबी रोड पर आज दोपहर  एक यात्री बस डंपर में जा घुसी।

जिससे बस में बैठे कुछ यात्री घायल हो गए। मौके पर 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच पीछे से आ रही एक कार भी बस में जा घुसी, जिसमें 3 लोग सवार थे।

इस टक्कर में बस में बैठी कुछ सवारियां जख्मी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अब तक किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है।