इंदौर. होलकर घराने की राजकुमारी शारदा राजे पिता तुकोजीराव होलकर को डर सता रहा है कि कोई उनकी संपत्ति फर्जी तरीके से हथिया न ले। वे हस्ताक्षर करने में असमर्थ हैं तो कोई उनका अंगूठा लगवाकर उसका गलत उपयोग कर सकता है। इसके चलते उन्होंने वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति सुरक्षा की एसडीओ की अदालत में आवेदन दिया है कि उनसे संबंधित किसी भी रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाए

राजकुमारी ने प्रकरण निपटाने के लिए अपने भतीजे व फिल्म अभिनेता विजयेंद्र घाटगे के माध्यम से ये आवेदन पेश किया है।

पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक 95 वर्षीय शारदा राजे निवासी अन्नपूर्णा रोड ने राऊ ने एसडीओ की अदालत में दिए आवेदन में कहा है कि मैं स्वास्थ्य कारणों से पूरी तरह नर्सिंग व होम स्टाफ पर आश्रित हूं।चलने-फिरने और हस्ताक्षर करने में भी असमर्थ हूं, इसलिए अपनी बहन के पुत्र बिजेंद्र सिंह राव घाटगे के माध्यम है से ये आवेदन पेश कर रही हूं। तेजपुर ‍ गड़बड़ी की सर्वे नंबर 58 / 15 / 2 व 59/5/2/1 की जमीन उनके मालिकाना हक की है। जानकारी मिली है कि अज्ञात लोग इसे हथियाना चाहते हैं। बिना अनुमति कोई भी दस्तावेज या अनुबंध पंजीकृत न किया जाए। कलेक्टर से भी संपत्ति संरक्षण करने का अनुरोध किया गया, ताकि संपत्ति के संबंध में किसी भी दस्तावेज के पंजीयन के पूर्व उन्हें सूचना दी जाए।