इंदौर ।दोपहिया वाहन द्वारा पीछे सेआ कर राहगिरों से चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में पकड़ाए हैं।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20.07.23 को शाम को फरियादी अपनी बेटी के साथ अपने घर से दस्तुर गार्डन के पीछे अपनी दुकान पर जा रही और गली से थोडी दूर पर पहुंची तभी दो अज्ञात आरोपी पीछे से एक्टिवा से आये और गले पर झप्पटा मार कर फरियादिया की सोने की चैन लूट कर भाग गये । जिसकी रिपोर्ट थाना चंदननगर में फरियादी के द्वारा दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी शहर में चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपी चन्दननगर क्षेत्र में घूम रहै है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना चन्दन नगर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को घेराबंधी कर पकड़ा* जिनका नाम पता पुछने पर नाम *(1). धर्मेश पाराशर निवासी सोमानी नगर इन्दौर (2). राहुल राठौर निवासी वैंकटेश नगर इन्दौर होना बताया । पुछताछ में उन्होनें उक्त वारदात को करना स्वीकार किया है ।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग किया दोपहिया वाहन बरामद करने सहित विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना चंदन नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है ।