इंदौर (Indore)।इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से अश्लील वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड  करने के मामले मे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।

जानकारी के अनुसार आजाद नगर, सदर बाजार और गांधीनगर थाने में एक-एक तो वहाँ एरोड्रम थाने में दो मोबाइल नंबरों के धारकों के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट और धारा 292 के तहत दर्ज किए हैं।

ये सभी मोबाइलधारक अपनी इंस्टाग्राम की रजिस्टर्ड आईडी और वॉट्सऐप से अपने अकाउंट पर अश्लील वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी को आरोपी बनाया है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर पुलिस और प्रशासन पहले ही इस बात की कई बार यह सूचना दे चुका है कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट और विवादित कंटेंट डालने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगी जिन से समाज में वैमनस्य फैलता हो.