प्रबंध निदेशक तोमर ने जी 20 को लेकर भी दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबध निदेशक श्री अमित तोमर ने इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों की सोमवार शाम मिटिंग ली।
इसमें उन्होंने कहा कि बारिश का दौर जारी है, यदि कहीं व्यवधान आता है, तो समय पर सुधार कार्य सुनिश्चित करें। हम महानगर में 24 घंटे बिजली वितरण की सेवाएं दे रहे है, ऐसे में कार्य में विलंब स्वीकार नहीं होगा।
श्री तोमर ने कहा कि एसएसटीडी योजना में शहर में जितने भी सुधार कार्य कराए जाना है, उन्हें समय पर पूर्ण कराए। मुझे सेवाओं में त्वरितता, लक्ष्य की पूर्ति, शिकायतों- ट्रिपिंग में कमी चाहिए। यह कार्य जमीनी तौर पर शत प्रतिशत समर्पण से ही होगा। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि आप लोगों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इंवेस्टर समिट को बहुत अच्छे ढंग से आयोजित कराया है, 19 जुलाई से प्रारंभ जी 20 समिट में भी अच्छा कार्य करे। मेहमानों को हमारी सेवाएं पसंद आना चाहिए। आयोजन में मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने भी शहर, देहात में बिजली वितरण, शिकायत निवारण, ट्रिपिंग घटाने को लेकर किए जा रहे प्रयास, जी 20 की तैयारी आदि विषयों पर विचार रखे। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री अभिषेक रंजन, विनय प्रताप सिंह, सुनील सिंह, डीके तिवारी, रामलखन धाकड़, योगेश आठनेरे आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
मंत्री सिलावट ने राहतराशि का चेक सौंपा
प्रदेश के जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण-मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को श्री आदर्श चंदावत ग्राम पिवड़ाय को चार लाख की राहत राशि का चेक सौंपा। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन ने बताया कि पिवड़ाय के श्री जितेंद्र चंदावत की दिसंबर में करंट से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद राहत राशि मंजूर कर श्री चंदावत की पत्नी के नाम चेक तैयार कर पुत्र आदर्श को सौंपा गया।