इंदौर : इंदौर में तांत्रिक विद्या की आड़ में विवाहित महिला का शारीरिक शोषण करने वाले ढोंगी बाबा को, क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्तार किया है. आरोपित बाबा तंत्र विद्या के दौरान “जिन्न ” को खुश करने का झांसा देकर महिला को शारीरिक संबंध बनाता था. 

क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर तंत्र से मिली सूचना पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सुभाषनगर से इस ढोंगी बाबा को बंदी बनाया।पूछताछ में ढोंगी बाबा ने अपना नाम राजेश सुरियाल निवासी तह. बड़वाह,जिला खरगोन होना बताया।

आरोपी बाबा, परिचित महिला से घरेलू समस्याओं को अपनी तान्त्रिक विद्या से ठीक करने का झांसा देकर यौन शोषण करता था। आरोपी बाबा तंत्र विद्या के दौरान “जिन्न ” को खुश करने का झांसा देकर महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।

आरोपी बाबा किसी को कुछ बताने पर महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था।.

आरोपी बाबा,परिचित महिला से घरेलू समस्याओं को अपनी तान्त्रिक विद्या से ठीक करने का झांसा देकर यौन शोषण करता था।आरोपी बाबा किसी को कुछ बताने पर महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था।

आरोपी के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध धारा 376,376(1),376(2)(n),450,506 भा.द.वि.का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।