इंदौर. इंदौर से 28 किलोमीटर दूर मुहाडी वाटरफॉल में सुखलिया इंदौर के एक 17 वर्ष के छात्र की पानी में डूब जाने से मौत हो गई. 12 वीं कक्षा मे पढ़ने वाला यह छात्र अपने पांच अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. छात्रः का  शव खोज निकाला गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है.

पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम निखिल लश्करी बताया गया है और वह शुक्रिया में रहता है बताया जा रहा है कि नितिन निखिल अपने पांच दोस्तों सिद्धार्थ विनीत ताहिर आदि और एक अन्य दोस्त के साथ पिकनिक मनाने वहां गया था और वह सीधे ही वाटर फाल  पर चला गया और बहा. नहाने लगा तथा तेज धार मे बह गया. उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी धार में बहने लगा तो बाकी दोस्तों ने सिद्धार्थ नामक घुसे दोस्त को तो बचा लिया लेकिन निखिल धारा में बह गया.

गांव के गोताखोरों एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने लगातार सर्चिंग कर निखिल के शव को बाहर निकाला.

और उसे इंदौर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने परिवार को भी यहां आने की बात नहीं बताई थी.