इंदौर। इंदौर में बारिश हो और बिजली ना जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मंगलवार शाम भी हुई 3 घंटे की बारिश में इंदौर में 200 से ज्यादा घरों में बत्तियां गुल हो गई हालांकि बरसते पानी में भी बिजली कर्मियों ने इन फ़ाल्टो को दूर किया.
मंगलवार की शाम शहर में कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई। करीब चार स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं लाइनों पर झुकने /गिरने से फीडर फाल्ट हुए, अन्य पांच स्थानों पर तकनीकी कारणों से फीडरों से बिजली प्रदाय अवरूद्ध हुआ। इस तरह शहर के 11 केवी के 525 फीडरों में से 9 फीडरों से बिजली प्रदाय अवरूद्ध हुआ। बिजली कर्मचारियों ने गिरते पानी में कार्य किया और आधे घंटे से लेकर डेढ़ घंटे में व्यवस्थाएं सुचारू की।एक फीडर सवा दो घंटे में सामान्य हुआ।शहर के तीसों जोन की टीमों ने शाम पांच से आठ बजे तक सवा दो सौ से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतों (एफओसी) का समाधान किया।