इंदौर. इंदौर से टेंपो ट्रैवलर की चोरी कर उसे सीहोर में जाकर बेचने वाले वाहन चोर को पुलिस खजराना ने  गिरफ्तार कर चोरी के वाहन को इंदौर लय गया है.

पुलिस थाना खजराना क्षेत्र अंतर्गत से दिनांक 4/07/2023/ से 5/7/23 की रात्रि करीब 2:00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी के टेंपो ट्रैवलर को चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खजराना में अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के कैमरे चेक किए गए जिसमें एक व्यक्ति दिखाई देता है उस हुलिए के व्यक्ति की तलाश में मुखबिर लगाकर तथा सीसीटीवी फुटेज के बदमाश की पतारसी के लिए टीम बनाइ गई.
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिए का व्यक्ति महक वाटिका के पास MR9 पर खड़ा है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने लगा तो उसे पुलिस द्वारा पकडा । बदमाश से पूछताछ पर अपना नाम प्रदुमन नागेश निवासी खजराना इंदौर होना बताया।

आरोपी से चुराए गए वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त वाहन टेंपो ट्रैवलर एमपी 09 बीए 4101 को चोरी करके इंदौर से ले जाकर जिला सीहोर में ₹80000 में जुबेर नामक व्यक्ति को बेच दिया है । टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर जिला सीहोर में जुबेर नामक व्यक्ति की तलाश कर वहां जाकर देखा तो उक्त चोरी की गाड़ी उसके दुकान के सामने खाली मैदान में खड़ी थी। टीम द्वारा उक्त उक्त खरीदार के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई कर वाहन को जप्त किया जाकर इंदौर लाया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।