मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर में भू माफ़िया के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई*

जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले इस्लाम पटेल के अवैध निर्माण पर चलाया बुल्डोजर

इंदौर ।आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में निगम द्वारा शहरी सीलिंग भूमि पर अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े :CM शिवराजसिंह का “खेबड़ी” वाला वीडियो हुआ वायरल देखे …!

भवन अधिकारी सुश्री गजल खन्ना ने बताया कि शहरी सीलिंग पर इस्लाम पटेल द्वारा अवैध रूप से बने फार्म हाउस को निगम के अमले द्वारा आज हटाया गया | सर्वे क्रमांक 325/3/2/2 कुल एरिया लग्भग 40000 स्क्वेयर फिट से अधिक जिसमें 1500 में हॉल और कमरे स्विमिंग पूल बने थे शेष में गार्डन था। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी सुश्री गजल खन्ना, रिमूवल अधिकारी श्री अश्विन जनवदे श्री अश्विन कल्याणे एवं अन्य तथा निगम की टीम मौके पर उपस्थित। देखें वीडियो :