इन्दौर। दो दिन पहले भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वंदे भारत,ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसमें भोपाल इन्दोर के बीच भी एक ट्रेन थी मगर कल से नियममि शुरू हुई इस ट्रेन को आज दूसरे दिन भी यात्री नहीं मिले। कुल 8 कोच की ट्रेन में चेयरकार कोच में 103 तो बिजनसे क्लास में 4 यात्री ही आज भोपाल गये।

ट्रेन का किराया 810 और 1500 रूपये है वहीं ठीक 15 मिनट बाद इंटरसिटी भी जाती है और किराया भी कम है।

वंदे भारत ट्रेन का हश्र कहींड बल डेकर जैसा न हो जाए

ऐसा अंदेश रेलवे के जानकार लगा रहे हैं। शुरूआत से ही कहा जा रहा है कि यह ट्रेन सफल नहीं होगी। कल से इन्दौर से नियमित ट्रेन चालू कर दी गई। सुबह 6 बजे रवाना होने वाली ट्रेन में आज दूसरे दिन भी मात्र 107 यात्री ही भोपाल गये, जबकि शुभारंभ के अवसर पर सरकार, रेलवे मंत्रालय सहित अधिकारियों ने खूब तामझाम लगाया था।

Indore: पहले ही दिन फ्लाॅप साबित हुई वंदे भारत ट्रेन,एक्जीक्यूटिव श्रेेणी मेें सिर्फ छह यात्रियों ने किया सफर

रतलाम मंडल के अधिकारियों ने समय को लेकर कोई मंथन नहीं किया और इंटरसिटी के 15 मिनट पहले यह ट्रेन चला दी। इधर इन्दौर के अधिकारी कह रहे हैं कि एक सप्ताह में ट्रेन का यात्री मिलने लगेंगे।

भोपाल : PM मोदी ने किया वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ